जी टीवी का मालिक कौन है और ये किस देश का चैनल है?

Spread the love

क्या आप जानते हैं जी टीवी का मालिक कौन है? नहीं तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जी टीवी का मालिक कौन है और ये किस देश का चैनल है? इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है।

टीवी सीरियल दुनिया भर में एक मनोरंजन करने वाली शो है इस चैनल पर आपको बहुत ही पॉपुलर टीवी सीरियल देखने को मिलेगा क्योंकि यहां पर और पुराने शो और नए शो दिखाया जाता है इस चैनल पर न्यूज़ ,मूवी,टीवी सीरियल इसके अलावा कई प्रकार के प्रोग्राम दिखाए जाते हैं।

zee-tv-ka-malik-kaun-hai

हमारे भारत में बहुत से मशहूर टीवी सीरियल जैसे कि हिटलर, छोटी बहू, प्रतिज्ञा इसके अलावा कई प्रकार के और भी सीरियल किस चैनल पर दिखाई जाते हैं इसके अलावा इस चैनल पर मूवी भी देख सकते हैं टीवी सीरियल देखने में सबसे ज्यादा महिला है क्योंकि पूरे दिन घर पर अकेले बैठकर दिन बिताने के लिए सीरियल का इस्तेमाल करती है।

जी टीवी का मालिक कौन है?

ज़ी टीवी के मालिक सुभाष गोयनका हैं जोकि यह चैनल Essel Group के हिस्सा हैं इस चैनल को शुरुआत 1992 में किया गया था इस चैनल पर आपको हर दिन टीवी शो और टीवी सीरियल देखने को मिलता है इसके अलावा और भी कई प्रकार के सो इस पर दिखाई जाता है।

सुभाष गोयनका के जन्म 30 नवंबर 1950 को आदमपुर हरियाणा में हुआ था इस चैनल को और आपको नए और पुराने टीवी सीरियल देखने को मिलता है अगर आपको सीरियल छूट जाए तो यूट्यूब चैनल और वेबसाइट से देख सकते हैं।

ज़ी टीवी किस देश की चैनल है?

ज़ी टीवी भारत के मशहूर हिंदी चैनल है जहां पर आपको नए और पुराने टीवी सीरियल देखने को मिलेगा इस चैनल पर शुरुआत 1992 में उत्तर प्रदेश नोएडा में किया गया था वर्तमान समय में इस चैनल के बारे में कौन नहीं जानता है क्योंकि हर घर में टीवी सीरियल देखने वाले महिला ज्यादातर इस चैनल को दिखती है।

महत्वपूर्ण सवालों के जवाब:

जी टीवी का मुख्यालय (headquarters) कहां है?

जी टीवी का मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा में स्थित है।

जी टीवी की स्थापना कब हुई?

जी टीवी कि स्थापना 1992 में उत्तरप्रदेश से किया गया था।

Zee TV का होनर कौन है?

Zee TV का होनर सुभाष गोयनका हैं।

Zee TV का सीईओ कौन है?

Zee TV का अमित गोयनका हैं जो कि यह इस कंपनी कार्यभार संभाल रहे हैं।

जी टीवी कहां की चैनल है?

यह भारत के हिंदी चैनल है जहां पर टीवी शो और टीवी सीरियल दिखा जाता है।

ये भी पढ़े:

जेके सीमेंट का मालिक कौन है 

डालमिया सीमेंट का मालिक कौन है?

अंबुजा सीमेंट का मालिक कौन है?

दैनिक जागरण का मालिक कौन है?

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आपको जी टीवी का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।

अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।

दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।


Spread the love

Leave a comment