➤yoest seo plugin दी गए सुबिधाये
- post लिखते time SEO friendly post बनाने में मदत करता है.
- पोस्ट लिखा कर अपने मुताबिक index और non- indexकर सकते है.
- पोस्ट लिखते वक्त अपने पोस्ट को preview देख सकते है की google में कैसा दिखाई देगा|
- yoest plugin के मदत से आप अपना blog के sitemap भी add कर सकते हैं.
- अपने website को google search consolan,bing, yandex के search engine से veryfiy कर सकते है.
- पोस्ट के मुताबिक आप post के नाम को formate भी कर सकते है.और set भी |
- आप अपना target keyword को add करके,आप अपना keyword के density percentage को भी देख सकते है.
- robot text और htecess जैसे file को edite भी करके save कर सकते है.
- search engine को अपने socail profile के बारे में बताने के लिए सभी socai media के acount को add करके save कर सकते है.
ऐसा बहुत से feature है जो yoast seo premium में इस्तेमाल करने को मिलता है.
WordPress Seo Yoast Plugin Setup Kaise Kare
यदि आप अभी तक अपने WordPress में Yoast SEO plugin install नहीं किये है तो पहले आप active करे
step 1.सबसे पहले आप अपना wordpress में login हो जाये|
step 2.उसके बाद आप SEO पर click करे और उसके बाद आप database पर click करे
step 3. जब आप database पर click करते है तो आप सामने सारी option दिखाई देगा और आपको direct feature पर click करे
step 4.यहाँ पर आपको yoast seo plugin के दिए गए features के बारे में कुछ पूछेगा तो आप यहाँ पर enable पर कर दे नहीं तो आप छोड़ भी सकते है लेकिन better होगा की आप enable ही कर दे |
step 5.यहाँ पर आप total features को enable कर दीजिये और उसके में बाद save कर दे |
features को setup करने के बाद your info पर click करे
step 1.अब आप अपने wedsite के नाम डालिये यदि आप alternate name देना चाहते है तो निचे enter कीजिये
step 2. यदि आप खुद ही blogging कर रहे हैं तो person को select कीजिये
step 3. person में अब आप अपना नाम डाल कर save कर दो |
yoast SEO plugin में अलग सेदिए गये है webmaster tool जैसे की google वेद master, bing, Yandex में veryfaiy code यहाँ से add कर सकते है.
security features उन bloggers के लिए है जो की कही multiply author allow करते है,जैसे की blogger कही पर author post लिखते है ऐसे में ब्लॉग के honor अपने author पर भरोषा कभी नहीं करते है तो ये function को use करते है.यदि आपको single article public करते है तो disable को ही रहने दे |
इस featur में आप अपने blog में tital और description को डाल सकते है.जो की search engine में दिखाना चाहते है ,दोस्तों इसके अंदर आपको बहुत से featurs मिलेगा जैसे की genral,hompage,post type यदि तो चलिए इनके बारे में जान लेते है.
genral:इसमें आपको tital separator, enable analysist मिलेगा तो आपको कुछ करना नहीं है,जैसे है वैसे ही उसको छोड़ दे yoest seo plugine में defoult ही रहने दो|
home page:यहाँ पर आपको अपने blog के tital डालना है और आप अपने ब्लॉग के पोस्ट के meta description डालना है और meta description 160 carcter के होना चाहिए इससे ये होता है की कोई भी search engine में आपका tital और description ही शो होता है.
पोस्ट टाइप blog के article के लिए इतना महत्वपूर्ण है की सर्च इंजन में आप अपने पोस्ट को किस तरह से दिखन चाहते है तो ये करना बहुत ही जरुरी है.
taxonomies:ये आप धयानपूर्वक पढ़े क्योकि taxonomies setting technical seo के लिए बहुत ही जरुरी है.हम इस ऑप्शन से cotegry and tag दोनों option को सर्च इंजन में non-index और hide करना है अगर ये गलती से सर्च इंजन में index हो गया तो duplicate contant की खतरा है जिसे हलोग बाद सो कहते है.
archive:इस सेटिंग में भी duplicate content के खतरा रहता है, mostly उन admin के जो की single article को publish करते है.यदि आप post को index करते है तो name and date show हो जायेगा
यदि आप सर्च इंजन में subpage को hide करना चाहते है तो इसको use कर सकते है नहीं तो आप ऐसे कुछ न करे by defould ही रहने दे|
इसमें आप अपने socail profile के add करना है जैसे की fecebook,twitter,intallgram,likedin,youtube इत्यादि डाल सकते है इससे ये पता चलेगा सर्च इंजन की आपके वेडसीटेकिन किन socail profile जे जुड़े हुए है इसमें आपने profile के”url”डालना है.
- genrel:इसमें कुछ नहीं करना है,जैसा है वैसे रहने दे|
- user sitemap:इसमें भी आपको खुश नहीं करना है.
- post type:इसमें आपको post और page insitemap चुने और media में not sitemap चुने और save कर दे|
- step excluded post:इसमें भी कुछ ना करे
- taxonomies :इसमें भी कुछ न करे जैसे है वैसे छोड़ दे|
इसके अंदर आपको bread crumbs, permalink और rss मिलेगा तो ज्यादा कुछ ना करे|
step 1.bread crumbs setting:अगर आप bread crumbs को सर्च इंजन में show करते है त ऐसे सर्च इंजन को कोई भी फर्क नहीं पड़ता ह
step 2.आप permalink.:permalink को defould ही रहने दो इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं है इसमें आप अपने link को कैसे दिखाने चाहते है उसे set करे |
step 3.rss :इस feature से आप अपने automaticlly rss fead में add कर सकते है. इसके मदत से visiter पोस्ट को email पर ही पढ़ लेते है.
I hope aapko WordPress Seo Yoast Plugin Setup Kaise Kare ke bare me pure jankari aapko bata diya hai or mujhe pura umid hai ka aapko ye post pasand aya hoga.