आज के पोस्ट में हम जानेगे की whatsapp sticker क्या है और इसे कैसे use करके आप अपने प्यारे दोस्त के साथ share कर सकते है और आप अभूत ही सूंदर-सूंदर whatsapp sticker को download करके अपने रिस्तेदार और दोस्तों के share करके sticker के मजे ले सकते है| तो चलिए जानते है “whatsapp sticker mobile me kaise banaye“को कैसे करते है |
आज के ज़माने में सभी के पास mobile होना जाहिर सा बात है और android mobile सभी के पास ही रहता है और उसके साथ-साथ android mobile में whatsaap होना तो आम बात है हर कोई के मोबाइल में whatsapp रहता ही है.और आपने दोस्त या रिस्तेदार के साथ massage send करते ही है ऐसे में whatsapp ने एक नया features को lunch किया है | जिसे कहते है WHATSAPP sticker इस फीचर्स की help से आप आपने मन पसंद के स्टीकर बना कर share कर सकते है |
यदि आप इसके बारे में जननक चाहते है तो आप इस post को बढ़िया से पढ़िए आप sticker बना कर दोस्त या रिस्तेदार के शाट खूब मजे लीजिये तो चलिए जानते है की कैसे इसको use करके sticker बढ़िया से बढ़िया sticker बना सकते है इसमें आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है कुइछ ही step है जिसे आप sticker को create कर सकते है|
whatsapp sticker mobile me kaise banaye
sticker को create करने के लिए आपके android mobile में whatsapp होना जरुरी है यदि आपके mobile में whatsapp नहीं है तो आप सबसे पहले playstore में जा करके व्हाट्सप्प को install कीजिये यदि आपके पास android mobile है तो आप सबसे पहले whatsapp को update कर लीजिये तभी ये काम करेगा| यदि अपडेट है तो आगे चलते है की इसको कैसे use करते है |
step 1. सबसे पहले आपको playstore में जा कर के आपको एक apps को install करना है |जिसका नाम,है sticker meker ये apps को playstore के search bar में ये नाम सेर्च करना है उसके बाद आपके mobile के screen पर ये दिखाई देगा और आप उस पर click करके इस apps को install कर लेना है
मैं आपको बता दे की आपको sticker maker सर्च बार में बहुत से मिल जायेगे लेकिन ये बहुत ही बढ़िया maker है.यदि आपको playstore में नहीं मिल रहा है तो मैं आपको link दे देता हूँ आप यहाँ से download करके install कर सकते है | चलिए जानते है इसके आगे की proccess
सबसे पहले install करके open कीजिये जैसे की screenshort में दिया है|
step 2.open करने के बाद आपको Create a new sticker pack पर आपको click करना है |ताकि आप नया sticker को बना सकते है इसके लिए आपको Create a new sticker pack पर click करना है |
step 3.जैसे ही आप इस पोस्ट में ये जानेगे की sticker को कैसे मन पसंद कैसे बनाये |तो उसके लिए आपको Create a new stickerpack पर click करना है और इसमें आपको एक box open होगा जिसमे आपको sticker के नाम और sticker के author के नाम लिखना है आप अपने पसंद से लिख सकते है| जैसे की आप example के लिए निचे के screenshort में देख सकते है|
उसे बाद सब complate हो जाये तो आपको नीचे create buttonपर click कर देना है उसके बाद में आपके PACK के नाम और auther name create हो जाये |
step 4.create पर click करते ही आपके नाम pack के list में show होने लगेगा |अब आपको sticker pack पर click करना है जो आपने sticker name और auther neme के list बनाये है उस पर आपको क्लिक करना है यदि नहीं समझ में आया है तो IMAGE में निचे देख सकते है |आया है तो sticker pack पर press करे |
step 6.sticker pack पर click करते ही आपके सामने sticker creater करने के box open हो जायेगा |इस बॉक्स में maximum 30 sticker है आप 30 ही sticker को बना सकते है |
step 7.अब आपको कोई भी एक box click करना है और आपको कोई भी एक photo को select करना है जिसमे आप फोटो को sticker के convert कर सकते है उसके लिए आप खुद ही photo select करे|जैसे की image में देख सकते है |
step 8.जब आप कोई भी photo को select कर लिए है sticker बनाने के लिए तो आप उस photo को crop, freehand, cut square, cut circle के use करके sticker बना सकते है| किया हुआ sticker कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसे की image में नीचे है |
अब आप Yes Save Sticker वाले option पर क्लिक करके अपने sticker को save कर लीजिये|
step 9 . एक बात को आप ध्यान रखना है की sticker create करने के लिए आपके पास 3 photo और Maximum 30 photo की जरूरत होती है यदि नहीं है तो कोई बात नहीं है |
अब आप Add to WhatsApp पर click कर के आप अपने दोस्त के साथ sticker को share कर सकते है और आप इस तरह से खुद ब खुद whatsapp के sticker को बना सकते है और share भी कर सकते है|
share करने के लिए आपको whatsapp में जाना होगा जैसे के screanshort में है |
आप तो समझ ही गए होंगे की whatsapp sticker mobile me kaise banaye है |यदि आपको समझ में ना आये तो comment box में comment कर सकते है |
यदि आप ऐसे ही post को पढ़ना चाहते है तो हमारे website को subscribe कर लीजिये और ऐसे ही post को पढ़िए| क्योकि मैं ऐसा ही अपने website पर post लिखते ही रहते है|
आपके मन में कोई भी सवाल हो whatsapp sticker को ले करके तो comment कर दीजिये मैं आप reply कर दूंगा |
और आपके पोस्ट पसंद आये तो आपने दोस्त या रिस्तेदार के साथ share कीजिये ताकि वे भी अपने friend के sticker send करके चौका दे|