व्हाट्सएप का मालिक कौन है ये किस देश की हैं?

Spread the love

दोस्तों व्हाट्सएप पर सभी लोग इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप क्या जानते हैं कि व्हाट्सएप का मालिक कौन है? व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है इन प्रश्नों के जवाब आपको इस आर्टिकल में पढ़ने पर मिल जाएगा|

इंटरनेट पर कोई ऐसा मैसेंजर नहीं था जो कि एक क्लिक पर इमेज,वीडियो शेयर कर सके jan coum and brian acton इन दोनों ने सोचा कि क्यों न एक ऐसा application  बनाया जाए जिसके माध्यम से एक ही क्लिक में वीडियो,इमेज,डॉक्यूमेंट इत्यादि दूसरों को पास शेयर किया जा सके तो इन दोनों ने एक एप्लीकेशन के निर्माण किया जिसका नाम दिया व्हाट्सएप हर मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है|

whatsapp ka malik kaun hai

व्हाट्सएप एक सोशल एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है  जिसे million लोग इसे इस्तेमाल करते हैं अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए यह एप्लीकेशन भारत में बहुत ही लोकप्रिय application बन गया है जिसका इस्तेमाल पर स्मार्टफोन में किया जाता है|

 व्हाट्सएप क्या है?

व्हाट्सएप एक सोशल application प्लेटफॉर्म है  जिसका इस्तेमाल कोई भी पर्सनल डॉक्यूमेंट के लिए किया जाता है इसका सिक्योरिटी बहुत ही मजबूत है  इसका hack कोई भी नहीं कर सकता है|

व्हाट्सएप एंड्रॉयड डिवाइस and iOS device में चलता है यह एप्लीकेशन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में भी चलता है इस एप्लिकेशन को Destop में चलाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल होना चाहिए यदि आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है तो आप प्ले स्टोर से जाकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए|

Read More:- T-series का मालिक कौन हैं?

Destop में चलाने के लिए क्रोम ब्राउजर व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर जाना होगा उसके बाद मोबाइल के व्हाट्सएप पर जाकर स्कैन करके आप आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं उसके बाद Destop में आप व्हाट्सएप चला सकते हैं|

व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

आज के समय में सभी लोग स्मार्ट फोन यूज करते हैं और उस फोन में व्हाट्सएप इस्तेमाल अवश्य करते हैं व्हाट्सएप व्हाट्सएप का मालिक कौन है इनको पता नहीं होता दरअसल व्हाट्सएप को बनाने वाले दो लोग थे दोनों अपने जिगरी दोस्त थे यह दोनों सर्च इंजन कंपनी में काम करते थे|

वह दोनों दोस्त सर्च इंजन कंपनी में कुछ दिन काम किया उसके बाद उन्होंने खुद के अपना कारोबार शुरू करने की सोच रहे थे और इन दोनों में सोचने के बाद यह सोशल मीडिया application का लंच किया जिनका नाम व्हाट्सएप  रखें|

Whatsapp Massager के मालिक jan coum and brian acton है व्हाट्सएप के दोनों लड़कों ने 2009 में किए थे जब व्हाट्सएप लांच हुआ तो इसका यूजर प्रतिदिन बढ़ते ही गए आज के समय में बात की जाए तो व्हाट्सएप दुनिया के नंबर 1 मैसेंजर है|

तो दोस्तों तब जान ही चुके हो कि व्हाट्सएप के रियल मालिक कौन है इन दो लड़कों ने व्हाट्सएप का निर्माण किए थे लेकिन वर्तमान समय में व्हाट्सएप के मालिक चेंज हो चुके हैं क्योंकि व्हाट्सएप कंपनी को किसी दूसरे व्यक्ति ने खरीद लिए हैं इसलिए वह आज व्हाट्सएप के मालिक हैं|

Read More:- एयरटेल सिम का मालिक कौन है

वर्तमान में व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

व्हाट्सएप के निर्माण करने वाले दो फ्रेंड ने बनाया था व्हाट्सएप के प्रचलित होने के बाद फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 फरवरी 2014 को 20 मिलियन डॉलर देकर खरीद लियाइसलिए वर्तमान समय में इस कंपनी का मालिक मार्क जुकरबर्ग है

प्रिय पाठक आपको तो पता चल ही गया होगा कि व्हाट्सएप के वर्तमान समय में मालिक कौन है आवर सबसे पहले व्हाट्सएप को बनाने वाले मालिक कौन है इन दोनों के बारे में तो पता चल ही गया होगा आप आइए और कुछ टॉपिक पर जानते हैं|

व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है?

व्हाट्सएप कंपनी का American कंपनी है क्योंकि इस कंपनी के दोनों होना इस कंपनी को बेच दिया है और इस कंपनी को खरीदने वाले फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है और मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के रहने वाले हैं इसलिए अमेरिकन कंपनी है|

व्हाट्सएप का मालिक किस देश का है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान समय में फेसबुक कंपनी ने व्हाट्सएप कंपनी को खरीद लिया है इसलिए यह कंपनी अमरीकन कंपनी हो चुकी है और कंपनी अमेरिका देश की है|

Read More:- गूगल क मालिक कौन है ?

 निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आप को पता चल गया  होगा कि व्हाट्सएप का मालिक कौन है और किस देश के हैं अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए Article में कहीं भी गलत ही हो तो आप कमेंट करके उस गलती को सुधार सकते हैं|

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस  आर्टिकल के सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले शेयर करने से आपके दोस्त और रिश्तेदार को भी हो सके आर्टिकल को पढ़कर उनके मदद मिल सके|

मुझे हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं अपने पाठकों के लिए अच्छे-अच्छे कंटेंट अपने वेबसाइट पर प्रदान करें और उस कंटेंट को पढ़कर कुछ नया सीख सकें और उनको किसी भी जगह भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उसको सब जानकारी संपूर्ण रूप से यहीमिल जाए


Spread the love

Leave a comment