Sai Dharam Tej Biography in Hindi | साई धर्म तेज कि जीवनी

Spread the love

इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं साई धर्म तेज कि जीवनी के बारे में जो कि भारतीय अभिनेता हैं जो कि मुख्य रूप से तमिल इंडस्ट्री में काम करते हैं और इसमें हम Sai Dharam Tej Biography in Hindi के बारे में बात करेंगे

साई धर्म तेज ये भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो कि ये मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं | साई धर्म तेज का 15 अक्तूबर 1986 में हैदराबाद के तेलंगाना राज्य भारत में हुआ। साई धर्म तेज ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म “पिल्ला नुव्वु लेनी जीवितम” से डेब्यू किया था। उन्होंने तेलुगु सिनेमा के कई सफल फिल्मो दी है जैसे Second Show,Ustad Hotel,Theevram और ABCD इत्यादि|

Sai Dharam Tej Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name):-सांई धरम तेज | Sai Dharam Tej
जन्म दिनांक (Date of Birth):-15 अक्तूबर 1986
आयु (Age):-37 साल 2022 के अनुसार
जन्म स्थान (Birth Place):-हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
मूल निवासी (Native):-तेलंगाना, भारत
मातृ भाषा (Mother Tongue):-तेलुगु
धर्म (Religion):-हिंदू | Hindu
राष्ट्रीयता (Nationality):-भारतीय | Indian
पेशा कमाई का जरिया (Occupations):-अभिनेता
स्कूल (School):-नालंदा पब्लिक विद्यालय, हैदराबाद
कॉलेज (College):-सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद
शैक्षणिक योग्यता (Qualification):-ग्रेजुएट
वेतन (Salary):-प्रति फिल्म 1 to 2 करोड़
वैवाहिक स्थिति (Marital Status):-अविवाहित
Debut फिल्म2014 – तेलुगु फिल्म “पिल्ला नुव्वु लेनी जीवितम”



साई धर्म तेज की परिवार (Sai Dharam Tej Family)

माता | Motherविजया दुर्गा
पिता | Fatherशिव प्रसाद
बेटा | Sonकोई नहीं
बेटी | Duaghterकोई नहीं
भाई | Brotherवैष्णव तेज
बहन | Sistersकोई नहीं
पत्नी | Wifeकोई नहीं


साई धर्म तेज की अवार्ड (Sai Dharam Tej Awards list)

  • 2015 SIIMA Awards Best Male Debut (Telugu),13th Santosham Film Awards Best Debut Actor,CineMAA Awards Best Male
साई धर्म तेज की फिल्म लिस्ट (Sai Dharam Tej Movie List )
  • 2014 Pilla Nuvvu Leni Jeevitham
  • 2015 Rey,Subramanyam for Sale
  • 2016 Supreme,Thikka
  • 2017 Winner,Nakshatram,Jawaan
  • 2018 Inttelligent,Tej I Love You
  • 2019 Chitralahari,Prati Roju Pandage
  • 2020 Solo Brathuke So Better
  • 2021 Republic
Sai Dharam Tej physical stats & more
त्वचा का रंग (Skin Colour)सावला
आंखों का रंग (Eyes Colour’) गहरा भूरा Dark Brown
बालों का रंग (Hair Colour)काला Black
शारीरिक संरचना (Body measurement)Chest छाती – 40 inch
Waist कमर – 32 inch
Biceps बाइसेप्स (डोला) – 12 inch
ऊंचाई (Height)5’11 Ft
वजन (Weight)70 kg

यह भी पढ़ें

अरुण विजय कि जीवनी

नानी कि जीवनी

अथर्व मुरली कि जीवनी

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है कि आपको Sai Dharam Tej Biography in Hindi इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा। अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।

दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।


Spread the love

Leave a comment