क्या आप जानते हैं Olx का मालिक कौन है? नहीं तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Olx का मालिक कौन है और ये किस देश का हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है।
ओ एल एक्स के बारे में कौन नहीं जानता, इस वेबसाइट पर नए से लेकर के पुराने हर प्रकार के सामान मिलता है बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास बजट बहुत कम है तो वह olx का इस्तेमाल करके अपनी बजट योग कोई भी सामान कोई भी सामान खरीद लेते हैं ओ olx वेबसाइट के द्वारा बहुत से व्यक्ति सस्ते दामों में सामान खरीद लेते हैं।
अगर क्लासिफाइड की बात की जाए तो दुनिया के सबसे बड़ी ओ olx वेबसाइट है जहां पर आपको लाखों में आइटम्स मिल जाएगा और यहां पर प्रति घंटे लाखों आइटम अपलोड की जाती है यहां पर किसी भी व्यक्ति अपने कैटेगरी के हिसाब से आइटम खरीद सकता है।
ओएलएक्स पर आइटम खोजने के लिए कैटेगरी वॉइस कैटेगरी मनाया गया है यहां पर किसी भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ अपने पसंदीदा आइटम खरीद सकता है यहां पर बहुत से व्यक्ति गाड़ी,मोबाइल,टीवी,एलसीडी सभी पुराने सामान बेचते हैं उस उससे आप कांटेक्ट करके सामान खरीद सकते हैं उससे आप कांटेक्ट करके आप आसानी से कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
जब आप ओ एल एक्स पर सामान करना पसंद करते हैं तो एक बात आप अपने दिमाग में बैठा लीजिए कि आप अपने नजदीकी सेलर से ही कोई भी सामान्य वस्तु खरीदें जो कि आपके लिए ज्यादा सेफ होगा।
ओ एल एक्स क्या है? (What is O L X)
ओ एल एक्स एक क्लासिफाइड वेबसाइट है जहां से आप नए पुराने सामान बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं ओ एल एक्स पर बहुत से आइटम्स मौजूद है जो कि आप कैटेगरी के हिसाब से आप अपने पसंदीदा आइटम को खोज कर खरीद सकते हैं यह वेबसाइट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है क्योंकि यह 50 से भी अधिक देशों में अपनी सुविधा प्रदान कर रही है।
Olx का मालिक कौन है? (Who is the owner of Olx)
Olx का मालिक Alec Oxenford और Fabrice Grinda हैं इन दोनों ने मिलकर इस वेबसाइट की शुरुआत 2006 में किया था यहां पर आप फ्री में अकाउंट बनाकर के अपने पुराने सामानों के हो अपलोड करके बेच सकते हैं इस वेबसाइट को काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो कि ऑनलाइन अपने सामान बेचना पसंद करते हैं इस वजह से इस कंपनी के मालिक ने पुराने सामान को बेचने के लिए इस वेबसाइट को लांच किया।
Olx किस देश का है? (Which country is Olx from)
यह वेबसाइट नीदरलैंड का है इस वेबसाइट के बारे में हर व्यक्ति जानता है क्योंकि इस वेबसाइट पर जितने भी पुराने सामान बिका जाता है उतने ही इस वेबसाइट की मदद से खरीदने वाले ज्यादा है इस वेबसाइट पर प्रति घंटे लाखों आइटम्स अपलोड की जाती है और लाखों आइटम प्रति घंटे बेचा भी जाता है।
Olx का मुख्यालय (headquarters) कहां है?
Olx का मुख्यालय Amsterdam के Netherlands में स्थित है।
Olx की स्थापना कब हुई?
Olx कि स्थापना 2006 में Netherlands से किया गया था।
Olx company का संस्थापक कौन है?
Olx company का संस्थापक एलेक ऑक्सनफोर्ड (Alec Oxenford) और फैब्रिस ग्रिंडा (Fabrice Grinda) हैं।
Olx company का सीईओ कौन है?
Olx कम्पनी का सीईओ रोमेन वूग हैं जो कि यह इस कंपनी पद के कार्यभार संभाल रहे हैं।
Olx कहां की कम्पनी है?
यह नीदरलैंड की कंपनी है जोकि ओ एल एक्स nespers organisation हैं यह इंटरनेट के सबसे बड़ा इन्वेस्टर कंपनी है
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:-
मुझे उम्मीद है कि आपको Olx का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।
अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।
दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।