क्या आप जानते हैं Intel कंपनी का मालिक कौन है? अगर नहीं तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Intel कंपनी का मालिक कौन है और ये कम्पनी कहां कि है? इसके बारे में जानकारी हिंदी में दी गई है।
Intel एक बहुत बड़ी कंपनी है इस कंपनी में मुख्य रूप से processor, motherboard, graphics chip और flash memory बनाती है इसके अलावा और भी कई सारे प्रोडक्ट बनाती है यह कंपनी बहुत ही काफी समय से इस फिल्म में अपने कार्य कर रही है।
तो आइए हम इस कंपनी के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं इस कंपनी का स्थापना 18 जुलाई 1968 को किया गया था यह कंपनी आमतौर पर कंप्यूटर या लैपटॉप का डिवाइस बनाती है जो कि मार्केट में काफी ज्यादा सीलिंग किया जाता है।
Intel कंपनी का मालिक कौन है?
Intel कंपनी का मालिक Gordon Moore और Robert Noyce हैं इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी का स्थापना 18 जुलाई 1968 को किया था यह कंपनी का प्रोसेसर मार्केट में बहुत ही कम कीमत पर बेची जाती है और इसकी प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा दुनिया में फेमस है।
Intel कम्पनी कहां कि है?
इंटेल विश्व के सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी माइक्रो प्रोसेसर निर्मित कंपनी है यह सबसे ज्यादा माइक्रो प्रोसेसर चीफ में लेकर आती है यह कंपनी अमेरिका की है लेकिन यह पूरी दुनिया में अपनी व्यापार करती है इस कंपनी के माइक्रो प्रोसेसर बहुत ही अच्छा और बेहतरीन होने की वजह से इस कंपनी के प्रोसेसर काफी ज्यादा लोग खरीदना पसंद करते हैं।
FAQ
लेनोवो मोबाइल कंपनी कहां की है
लेनोवो मोबाइल कंपनी अमेरिका कि हैं।
इंटेल का मुख्यालय कहाँ है?
इंटेल का Santa Clara के California, United States में स्थित है।
माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कारक कौन है?
- Federico Fagin
- Masatoshi Shima
- James McEwen
- marcian hough
- Stanley Mazor
इंटेल की स्थापना कब हुई?
इंटेल की स्थापना 18 जुलाई 1968 में mountain view के california, usa में किया गया था।
इंटेल के सीईओ कौन है?
इंटेल के सीईओ Patrick P. Gelsinger है जो कि यह 5 फरवरी 2021 से इस कंपनी के कार्यभार संभाल रहे हैं।
Lenvo company का Onwer कौन है?
Lenvo company का Onwer Gordon Moore और Robert Noyce हैं।
ये भी पढ़े:
Gionee कंपनी का मालिक कौन है ?
Videocon Company का मालिक कौन है ?
निष्कर्ष:-
मुझे उम्मीद है कि आपको Intel कंपनी का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।
अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।
दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।