इंडियन बैंक का मालिक कौन है और ये किस देश का हैं?

Spread the love

क्या आप जानते हैं इंडियन बैंक का मालिक कौन है? नहीं तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको इंडियन बैंक का मालिक कौन है और ये किस देश का हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है।

इंडियन बैंक के नाम तब कहीं ना कहीं सुना ही होंगे यह बैंक भारत के काफी बड़ी बैंक में आती है इस बैंक की ब्रांच पूरे भारत के कई शहरों में मौजूद है इंडियन बैंक पिछले साल 1 अप्रैल 2020 में इलाहाबाद बैंक के द्वारा विलय हुई है जोकि यह दोनों बैंक अलग अलग था।

indian-bank-ka-malik-kaun-hai

लेकिन यह दोनों बैंक एक ही नाम से जाना जाता है पूरे भारत में जितना भी इलाहाबाद के ब्रांच था वह सब के सब इंडियन बैंक के साथ कन्वर्ट हो चुका है अब यह बैंक इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है और नेट पैकिंग अगर आप यूज करते हैं तो आप इंडियन बैंक के वेबसाइट से जाकर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंडियन बैंक का मालिक कौन है? (Who is the owner of Indian Bank)

इंडियन बैंक के मालिक S. Rm. M. Ramaswami Chettiar,S. Rm. M. Annamalai Chettiar और V. Krishnaswamy Iyer हैं यह तीनों मित्र ने मिलकर के इस बैंक के शुरूआत किया था इस बैंक को काफी पुराना साल हो गया इंडियन बैंक का नेटवर्क पूरे भारत में हर जगह पर मौजूद है।

और ये बैंक इलाहाबाद के साथ मर्जर होने के बाद इसका सेवा और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसका छोटे बड़े हर शहर में ब्रांच मौजूद है और यह बैंक काफी अच्छा सुविधा उपलब्ध कराता है।

इंडियन बैंक किस देश का है? (Indian Bank belongs to which country)

यह भारत के मशहूर बैंक हैं इस बैंक का शुरुआत 1907को हुआ था और बैंक शुरुआत करने वाले भारत के ही मूल निवासी थे जो भी ऊपर तीनों व्यक्ति के नाम दिया गया है इंडियन बैंक में 100 मिलियन से अधिक कस्टमर मौजूद है इस बैंक का ब्रांच भारत में 6000 से भी अधिक है।

इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट

इंडियन बैंक भारत के पब्लिक सेक्टर बैंक हैं इस बैंक का मालिकाना हक भारत सरकार के पास हैं।

इंडियन बैंक का मुख्यालय (headquarters) कहां है?

इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई के तमिलनाडु में स्थित है।

इंडियन बैंक की स्थापना कब हुई?

इंडियन बैंक कि स्थापना 1907 में तमिलनाडु से किया गया था।

indian Bank का संस्थापक कौन है?

indian Bank का संस्थापक S. Rm. M. Ramaswami Chettiar,

S. Rm. M. Annamalai Chettiar और V. Krishnaswamy Iyer हैं।

indian Bank का सीईओ कौन है?

indian Bank कम्पनी का सीईओ Padmaja Chunduru हैं जो कि यह इस कंपनी पद के कार्यभार संभाल रहे हैं।

इंडियन बैंक कहां की है?

यह भारत के बैंक हैं जोकि बैंकिंग और फाइनेंस देने की सुविधा प्रदान करती है।

ये भी पढ़े:

इलाहाबाद बैंक का मालिक कौन है? 

Yes Bank का का मालिक कौन है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?

पंजाब एंड सिंद बैंक का मालिक कौन है?

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आपको इंडियन बैंक का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।

अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।

दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।


Spread the love

Leave a comment