Gionee कंपनी का मालिक कौन है और ये कम्पनी कहां कि है?

Spread the love

क्या आप जानते हैं gionee कंपनी का मालिक कौन है? अगर नहीं तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Gionee कंपनी का मालिक कौन है और ये कम्पनी कहां कि है? इसके बारे में जानकारी हिंदी में दी गई है।।

जिओनी कंपनी के मोबाइल मार्केट में काफी समय से अपनी जगह बना ली है इस मोबाइल की डिजाइन और गुड लुक के कारण इस कंपनी के मोबाइल खरीदना बहुत से लोग पसंद करते हैं लेकिन हाल ही में मार्केट में बहुत सी कंपनी आ चुकी है जो की नई नई पिक्चर के साथ अपने मोबाइल को लंच कर रही है।

gionee-company-ka-malik-kaun-hai

इसी वजह से जिओनी कंपनी के मोबाइल को सभी लोग भूल रहे हैं लेकिन जिओनी कंपनी के मोबाइल दुनिया में बहुत ही ज्यादा समय पहले अपनी मार्केट में अच्छी खासी जगह बना ली थी तो आइए हम इस कंपनी के बारे में थोड़ा जानकारी हैं जानते हैं।

Gionee कंपनी का मालिक कौन है?

Gionee कंपनी का मालिक Lui Lirong हैं इस कंपनी का स्थापना 2002 में किया गया था आज इस कंपनी का पूरे 18 वर्ष हो गया है मार्केट में बहुत सी कंपनी होने के कारण Gionee कंपनी का मोबाइल को सभी लोग भूलते गये और हाल में ही यह कंपनी भारत में बहुत ही जल्द वापसी करेगी।

Gionee कंपनी किस देश की है?

जिओनी कंपनी चाइना की है जो कि काफी समय से इस फील्ड में काम कर रहे हो लेकिन मार्केट में कंपटीशन ज्यादा होने के कारण इस कंपनी को अपने कस्टमर को होना पड़ा इस कंपनी का स्थापना 2002 में किया गया था। यह कंपनी 2002 से लेकर 2012 तक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिस्ट में शामिल है।

जिओनी कंपनी 2018 में इस कंपनी के कस्टमर खोते गये इस वजह से कंपनी पूरी कर्ज में डूब गई ऐसा माना जाता है कि बहुत ही जल्द मार्केट में धूम मचाने के लिए वापसी करेगी।

FAQ

जिओनी मोबाइल कंपनी कहां की है

जिओनी मोबाइल कंपनी चीन कि हैं।

जिओनी कंपनी का मुख्यालय (headquarter) कहां है?

जिओनी कंपनी का मुख्यालय Shenzhen के China में स्थित हैं।

जिओनी कंपनी की स्थापना कब हुआ था

जिओनी कंपनी की स्थापना 2002 में चीन में किया गया था

gionee के सीईओ कौन है?

gionee के सीईओ Liu Lirong हैं।

gionee company का Onwer कौन है?

gionee company का Liu Lirong है

gionee company कौन-सी  Product बनाती है?

  • Laptops
  • Mobile Phones
  • Graphics Cards

ये भी पढ़े:

Xiaomi कंपनी का मालिक कौन है ?

Honor कंपनी का मालिक कौन है?

Tecno का मालिक कौन है?

Videocon Company का मालिक कौन है ?

Mi  Company का मालिक कौन है ?

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आपको Gionee कंपनी का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।

अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।

दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।


Spread the love

Leave a comment