कैप्चा कोड क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

Spread the love

प्रिय पाठक आज के पोस्ट में मैं बताने वाला हूं कि कैप्चा कोड क्या है? और इसका इस्तेमाल क्या है जैसे कि आप सब जानते हैं कि अगर आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं कमेंट करना हो या रजिस्टर करना हो तो आपको कैप्चा कोड सॉल्व करना ही होता है या भरना पड़ता है|

captcha code kya hai

कैप्चा कोड किसी भी अल्फाबेट नंबर से होता है जिसे हम हैं अच्छे से उसे सॉल्व करना होता है या फिर उसे अच्छे से टाइप करना होता है तब जाके हमारा  काम बनता है

जब मैं इंटरनेट पर पहली बार आया था तो  मुझे भी कैप्चा कोड सॉल्व करने नहीं आता था मैं सोचता था कि इस कैप्चा कोड को कैसे शुरू करें और मैं इस वेबसाइट में इंटर करें

तो इन परेशानियों को हल करने के लिए मैंने इस पोस्ट को लिख रहा हूं कि captcha code in hindi क्या है और इसके माध्यम से आपको कुछ अच्छे जानकारी दे सकूं|

कैप्चा कोड क्या है?

कैप्चा कोड  ऑटोमेटिक टूल है जिसके मदद से पता लगाया जा सकता है कि कौन से users (real) वास्तविक है और कौन सा Automatic users है कैप्चा कोड की मदद से हम easy से पता लगा सकते हैं

यह खास किस्म के कौन है जिसे आसानी से पता लगा सकता है कि यह व्यक्ति मनुष्य है मशीन है कैप्चा कोड को फील करने के लिए है कंप्यूटर से किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर से कैप्चा कोड को फील नहीं कर सकते हैं

इसे एक तरह से आप वेरिफिकेशन टेस्ट भी कह सकते हैं इस तरह image,txt and नंबर होता है|

जो कि इसे बहुत ही अच्छे से प्रोग्रामिंग किया होता है कि इसे ओसीआर भी read ना पाए इस code के माध्यम से बहुत से spam भी रोका जा सकता है  और अपनी वेबसाइट को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं|

Captcha Code को इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

कैप्चा कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन स्पैमिंग और  सर्विसेस को रोकने के लिए किया जाता है क्योंकि इस पर spammers इसे ऑनलाइन एक्टिविटी ना कर पाए और आपको  सही जानकारी देने की कोशिश करें इसलिए कैप्चा कोड का निर्माण किया गया|

एक समय ऐसा था जहां पर हम सिर्फ डिटेल्स लेकर साइड में सबमिट करना होता था लेकिन स्पैमिंग रोकने के लिए कैप्चा कोड का निर्माण किया गया

जिसके वजह से कोई भी इस पे मार्स किसी भी साइट पर गलत उपयोग न कर पाया या यूं ही कर सकते हैं कैप्चा कोड आपके लिए बहुत ही सिक्योरिटी कोड है इसको फील करने के लिए सिर्फ इंसान ही कर सकते हैं कोई रोबोट नहीं कर सकता|

Ok Ka Full Form Kya Hai

Atm Ka Full Form Kya Hai

Captcha Code का फुल फॉर्म क्या होता है?

Captcha Code का Full Form Complete  automated Public turning Test to tell computers and human apart होता है|

Captcha Code कितने प्रकार के होते हैं?

आप तो बहुत सारे कैप्चा कोड देखे होंगे और सभी कैप्चा कोड अलग-अलग होते हैं और सारे कैप्चा कोड के अलग-अलग विशेषता होता है  आप जिस कैप्चा कोड को इस्तेमाल करना चाहते हैं आप कर सकते हैं क्योंकि वह आप पर निर्भर करता है |

कि आप किस प्रकार के सिक्योरिटी चाहते हैं आप उसी प्रकार के सिक्योरिटी सेलेक्ट कर सकते हैं आइए हम देखते हैं कैप्चा कोड के कितने प्रकार होते हैं|

  • Image Recognition based CC
  • Text Recognition based Captcha Code
  • 3D Captcha Code
  • User Interaction based CC
  • Logic Questions based CC

इन सभी कैप्चा कोड के अलग-अलग काम है तथा इनके एक-एक करके जानते हैं कि इनका काम क्या-क्या है|

Image Recognition based CC:- इसमें आपको इमेज दी जाती है जिससे आपको सही से फिल करना होता है अगर आप गलती करते हैं तो आपका veryfy नहीं होगा |

Text Recognition based Captcha Code:- इस कैप्चा कोड को फिल करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसमें सब दिया होता है उस शब्द को समझना बहुत कठिन होता है अगर आप इसको फील करते समय गलती हो गया तो आप recaptcha  कर सकते हैं |

या फिर आप रीकैप्चा करते रहे जब तक आपके आसान कैप्चा कोड ना जाए तब तक करते रहे|

3D Captcha Code:-इस कोड को सुपर code कहते हैं जिसको सॉल्व करना बहुत ही काफी मुश्किल है क्योंकि इस कोड को काफी सुरक्षा वाले वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जाता है|

User Interaction based CC:-इस कोड को solve करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें यूजर को चेकअप उसको सेलेक्ट करना है|

Logic Questions based CC:-इसमें आपको Logic Questions आएगा क्योंकि अधिकांश मैथमेटिक पर होगा इसको सॉल्व करके answers को टेक्स्ट बॉक्स में लिखना है इस तरह के प्रश्न को रोबोट सॉल्व नहीं कर सकते हैं इस कोड को ज्यादातर वर्डप्रेस पर यूज किया जाता है|

Ip Address Kya Hai

Sharechat Kya Hai

Captcha Code इस्तेमाल क्यों करें

इसको इस्तेमाल करने से स्पैमिंग और ऑनलाइन सर्विसेस के गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं और कोई spamers ऑनलाइन एक्टिविटी ना पाया और वह सही से जानकारी प्रदान कर सकें

इस सेवा का निर्माण किया गया है जैसे कि आप बहुत सारी वेबसाइट पर देख सकते होंगे और आप भी सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं |

पहले जितने भी वेबसाइट थी सिर्फ डिटेल्स लेकर साबित करने की ऑप्शन प्रदान करती थी रोबोट कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा भी बहुत ही आसानी से fill कर दिया जाता था जिसकी वजह से बहुत सारी के साइट spam हो जाती थी यही नहीं साइड भी गलत हो जाती थी|

तो इसको काफी हद तक  रोक दिया और साइड को सुरक्षित कर दिया गया बहुत से साइट में वेरीफिकेशन या लॉगिन होता है तो कैप्चा को solve करना होता है|

कैप्चा कोड के फायदे 

  • जैसे कि आप जानते हैं कि कैप्चा कोड fill करते-करते बहुत काफी परेशान हो जाते हैं के फायदे के बारे में जानते हैं फायदा जानने के बाद आपको कोई भी शिकायत मेरे से नहीं रहेगी|
  • इस तरह के code सिर्फ इंसान ही solve कर सकता है क्योंकि इस तरह के code कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सॉल्व नहीं कर सकता क्योंकि यह कोट अल्फाबेट और नंबर से मिलकर बना होता है जिसे robots नहीं पढ़ सकता
  • जैसे कि आप जानते हैं टेक्नोलॉजी फायदेमंद नहीं होता है क्योंकि इसमें बहुत सारे सिक्योरिटी और issues भी जाते हैं इसलिए वेबसाइट सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है और से काफी हद तक secure किया जाता है|
  • आज के समय में बहुत सारी ऐसी website है जिसके ऊपर ट्राफिक लाने के लिए कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी मदद से बहुत सारी फेक आईडी बनाया जाता है अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो आईडी बनाते समय कैप्चा कोड के इस्तेमाल जरूर करें|
  •  जो व्यक्ति ब्लॉगिंग में शौक रखता है कैप्चा कोड के इस्तेमाल जरूर करें आपके spamming कमेंट ना हो पाए|

कैप्चा कोड को सॉल्व कैसे करें?

अगर आप कैप्चा कोड फील करने वाली वेबसाइट पर जाते हैं तो तो पहले आप यह देखें कि वह कौन सा कैप्चा कोड है और उसी हिसाब से आप उसको अच्छे से फिल करें|

अगर आपको कैप्चा कोड फील करने में थोड़ा से भी मिस्टेक होता है तो आपको फिर से दूसरा कैप्चा कोड दिया जाता है ताकि आप उसको अच्छे से फील कर सके और आप साइड में इंटर कर सके या किसी भी वेबसाइट पर आप कमेंट कर सके तो आप ही करते वक्त हमेशा अच्छे से कैप्चा कोड को फिर करें|

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि आपको कैप्चा कोड क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आए तो आप इस आर्टिकल को Social Media पर शेयर करना ना भूले|

शेयर करने से और कोई भी आपके दोस्त या रिश्तेदार इस आर्टिकल के मदद से कैप्चा कोड के बारे में कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें|

मेरा हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं अपने पाठकों के लिए अच्छे से अच्छे  कॉन्टेंट लिखो जिससे उसको किसी भी चीज को खोजने में परेशानी ना हो सारी जानकारी हमारे ही वेबसाइट से उसको मिले|


Spread the love

Leave a comment