Blogger Blog Me Theme Coding Ko Compress Kaise Kare 1 Click Me

Spread the love

हेलो दोस्तों सवागत करते हैं आपके इस पोस्ट में की blogger blog me theme coding ko compress kaise kare तो आपको इस पोस्ट में ये बतयएंगे की आपक यदि आपकी ब्लॉगके loading speed improve रहता है तो आपके ब्लॉग search engine में show बहुत ही काम करता है.तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है यदि आप अपने blog या website को loding speed को बढ़ना चाहते है तो आप इस पोस्ट को बातये गए step को follow करके आप अपना blog के speed inscrease कर सकते है.

theme coding ko compress kaise kare


तो आइये जानते है की Blogspot blog theme कोड Javascript, HTML, CSS, को compress करके Fast Loading  कर सकते है और आप अपने blog को search engine में ranking को बढ़ा सकते है.blog को speed को बढ़ने के लिए आप अपने html,css,javascript और आप अपने image को compressor कर सकते है अपने फाइल size reduce कर सकते है.blogger पर बहुत से ऐसे जो नई bloggers है जो की अपने blog को fast करना चाहते है.

तो आइये जानते है की अपने blog को javascript, css, html codeding को compress कैसे करे  internet पर मौजूद हर new blogger को ये पता नहीं होता है की blogger template की code file को optimized कैसे करे तो आप हमरे जरिये बताये गए step को  आप follow करके आप अपने blog को manually optimize कर सकते है.तो चलिए जानते है की आप अपने blogger htm, css, java script coding को minify कैसे कर सकते है.

ब्लॉगर blog में Theme Coding को एक एक search करके code को Minify करने में बहुत ज्यादा time लग जाता है तो मैं आपको एक ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉग के theme को  coding की आप पुरे  Coding HTML, CSS, JS को एक साथ ही Compressor कर सकते है।

Blogger Blog Me Theme Coding Ko Compress Kaise Kare

आप यदि इस proccess को शुरू करने से पहले आपको अपने blog के theme को backup कर लीजिये क्योकि आप से कोई गलती हो जाये तो आप अपने blog के वे theme को आप फिर से use कर सकते है.तो चलिए इसके बारे में पूरा जानते है की आप कैसे ये करते है.

आप सबसे पहले अपने blogger blog के थीम को backup कर लीजिये उसके बाद आपको बताये गए step को follow कीजिये |

1.step 
1.सबसे पहले आप अपने blogger के database में जा करके के login कर लीजिये|
2.उसके बाद आपको theme को select करना है.
3.अब आप Edit Html पर click करे 
जैसे ही आप edit html पर क्लिक करते है तो आपके screen पर html के  सरे code open हो जायेगा  तो आपको अपने edit html को सरे code आप copy कर लीजिये |


नोट:code को एक साथ copy करने के लिए आपको सबसे पहले अपने keybord में CRTL+A को एक साथ दबा कर select करे


उसके बाद में आपक अपने ctrl+c को एक साथ दाब कर अपने सरे code को कॉपी कर लीजिये ऐसे करने से आपको सरे code एक साथ copy हो जायेगा |
2.स्टेप
अब आपको सबसे पहले HTML COMPRESSOR  के compressor वेबसाइट पर जाये उसके बाद आप जो code को आप copy किये है उसको इस में आप paste करे 


paste करने के बाद आपको compress के बटन पर click नहीं करना है अभी आपको कुछ और भी सेटिंग को  select करना है.    

Step 3:
1.Compress box के right side में आपको एक Code type option में x/html drop down menu पर क्लिक कीजिये ।

2.उसके बाद आपको drop down menu में आपको blogger को select कीजिये| यदि आपको समझ में न आये तो आप image में ेख सकते है


  Step 4: 
  अब आपको  Code  के right side में Show Options पर click कीजिये|
जैसे की आप निचे के screenshort में आप देख सकते है.


अब आपको compress के button पर click कीजिये उसके बाद आपको थोड़ा देर रुकन होगा क्योकि file compress होने में कुछ second का time लगता है.तब तक आप wait कीजिये.
                            
Step 5:
जैसे ी आपके theme code compress होने के बाद  आप right side में देख सकते है Compression Ratio percent कितना हो रहा है.ठीक आपको इसके निचे एक download के option दिखाई देगा और download के सामने  here पर आप क्लिक करे उसके बाद आप compressed Theme को XML format में download कर सकते है।


 नहीं तो आप direct compress tool box से code कॉपी करके अपने blog में paste कर सकते है तो चलिए जानते है की कैसे?


सरे code एक साथ copy करने के लिए आपको all select button पर क्लिक करके आप एक साथ सरे code को इस साथ copy कर लीजिये.

Step 6: 
जब आप सरे कोड को copy कर लेते है तो आपको अपने blogger के datebase में जाये और आप theme पर आप click कीजिये 

1.Blogger Dashboard >> Theme >> Edit HTML पर जाये 
2.अब आपको अपने blog HTML box के सारे code को remove करके  compressed code paste कजिये.
3.जब आप सब कोड को पेस्ट कर देते है तो आप Save के button पर click कीजिये.


नहीं तो आप अपने keyboard से ctrl+a करके select कीजिये उसके बाद आप ctrl+v करके आप सरे code को पेस्ट कीजिये.

अब आप अपने blog के code को compress कर लिए है अब आप देख सकते है की आप पिछले बार की तरह से अबकी बार की लोडिंग   spee fast है आप जाहे तो google page speed tool, Gtmetrix और pingdom के use करके आप देख सकते  है की आपके Blog Theme का Total Page Size बहुत ही काम हो गए है और आपके loading speed भी increase हो गए है.

ये सबसे आसान trick है blog के loading spee को बढ़ने के लिए आप अपने ब्लॉग के loading speed इसी तरह से fast कर सकते है.

नोट:- दोस्तों आपको ये भी हो सकता है की आपके theme को compress करने के बाद आप जो code को add किये थे तो वे code  ना मिल पाए क्योकि आपके blog के थीम को compress किया गया है 

Read More:-

website ke virus check kaise kare

Blogspot Par Post Publish Parne Ke Bad URL Change Kaise Kare

Website Ka Spam Score Check Kaise Kare


यदि आपको compress होने में कोई problems है तो आप मुझे comment कर सकते है 
आशा करता हु की आप blogger blog me theme coding ko compress kaise kare ये पोस्ट बहुत ही पसंद आया होगा यदि पोस्ट पसंद आये तो आप हमारे ब्लॉग के subscribe कर सकते है क्योकि मैं ऐसे ही post को हर रोज़ update करते रहते है                    


Spread the love

Leave a comment