क्या आप जानते हैं ऑटो रिक्शा का आविष्कार किसने और कब किया? नहीं तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको ऑटो रिक्शा का आविष्कार किसने किया इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है।
वैसे से तो मार्केट में कई प्रकार के अलग-अलग गाड़ी चलते हुए दिखाई देती है लेकिन प्राचीन काल के लोग आने जाने के लिए पैदल जाते थे या बैलगाड़ी का इस्तेमाल करते थे वर्तमान समय में ऐसा नहीं कई प्रकार के गाड़ी आपको रोड पर चलते हुए नजर आएगी जैसे कि मोटरसाइकिल,बस,जीप,ट्रक और कार चार पहिया से लेकर के 2 पहिया तक आपका सभी साधन रोड पर दिखाई देगा।
लेकिन इन गाड़ियों में से एक है ऑटो रिक्शा जो कि इसका इस्तेमाल अलग अलग देश में अलग अलग तरीके से होता है लेकिन सबसे पहले ऑटो वाहन का इस्तेमाल कब किया गया इन सब के बारे में आपको जानकारी मिलेगी।
ऑटो रिक्शा क्या होता है?
ऑटो रिक्शा एक वाहन है जो कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं पर इसको ट्रांसपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जब दुनिया में आधुनिक क्रांति हो रही तो मार्केट में ऑटो का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया
ऑटो रिक्शा का आविष्कार किसने किया (who invented auto rickshaw)
ऑटो वाहन का आविष्कार Kerl Benz ने किया था इन्होंने 1886 में दुनिया के पहली बार तीन पहिया वाला साइकिल दिखे जिन्होंने दुनिया में पहली बार कार का आविष्कार किया Kerl Benz उन्होंने 1880 साल में पहली बार दुनिया का लंबा दूरी तय करने वाली गाड़ी का निर्माण किया।
दुनिया के पहले ऑटो के नाम Motorwagen हैं लेकिन वर्तमान समय में इसे कई प्रकार के नाम से जाना जाता है उस समय ऑटो 95CC के बनाया गया था जो कि बहुत ही हाल्का इंजन का था और इसका इस्तेमाल पेट्रोल डालकर के किया जाता था इसको स्वयं Kerl Benz ने डिजाइन किया था।
इस ऑटो में कई Parts लगाए गए होते हैं जैसे कि स्पार्क प्लग, वाटर रेडिएटर और गियर इत्यादि उन्होंने 1885 में कार बना ली थी लेकिन 1886 में कार पेंटेट कराया था और उसी समय दुनिया के सामने ये कार को लाए थे और इसकी पत्नी ने मोटरवैग से पहली बार 105 किलो मीटर तय की थी इसके अलावा उसके पत्नी 5 अगस्त 1888 में अपने दो बच्चों के साथ तय किया 1886 में दुनिया के पहली ऑटो वाहन बनी।
Kerl Benz के बारे में
Kerl Benz जर्मन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे इसका जन्म 25 नवम्बर 1944 को जर्मनी देश के Mühlburg के Karlsruhe नामक के शहर मे हुआ था उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े-बड़े आविष्कार किए थे इसका पिता बचपन के आ गया था जो कि इसका दैनिक स्थिति बहुत ही खराब था ।
लेकिन इन्होंने अपने हिम्मत नहीं हारी जैसे तैसे करके अपनी पढ़ाई पूरी की इन्होंने 19 साल की उम्र में Machanical Engineer के डिग्री प्राप्त किया उसके बाद उन्होंने जर्मन के कंपनी में मैकेनिक डिज़ाइनर के काम करने लगे तब इन्होंने 1871 में स्वयं का वर्कशॉप स्टार्ट किया जोक इन्होंने Iron Foundry and Mechanical Workshop start नाम दिया ।
इसका एक साल होते हैं इसके पत्नी के फ्रेंड ने इस कंपनी के शेयर खरीद ली उसके बाद Kerl Benz के साथ काम करने लगी तब उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद 12 साल बाद दो इंजन वाला ऑटो का आविष्कार किया इसके द्वारा बनाया गया ओटो में पेटेड कराया।
ये भी पढ़े:
सिलाई मशीन का आविष्कार किसने किया
निष्कर्ष:-
मुझे उम्मीद है कि आपको ऑटो रिक्शा का आविष्कार किसने किया इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।
अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।
दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।